मध्य प्रदेश के 43 जिलों में आज नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। छतरपुर जिले के महाराजपुर नगर पालिका में सुबह 7 बजे से मतदान करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।
सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता वोटिंग करने पहुंचे। बता दें कि महाराजपुर में 10 हजार 453 पुरुष एवं 9 हजार 327 महिलाएं अन्य 01 सहित 19 हजार 781 मतदाता हैं।
वहीं छतरपुर की गढ़ीमलहरा नगर परिषद में एक साथ तीन पीढ़ियों ने मतदान किया। 80 वर्षीय शांति विश्वकर्मा अपनी बहू गीता विश्वकर्मा और नातिन उमा विश्वकर्मा के साथ मतदान करने पहुंची।
छतरपुर जिले में सुबह 9 बजे तक गढ़ीमलहरा में 21.8 प्रतिशत, घुवारा में 21.5 प्रतिशत, बक्स्वाहा में 16.1 प्रतिशत, बड़ामलहरा में 19.7 प्रतिशत, बिजावर में 17.9 प्रतिशत, सटई में 23.4 प्रतिशत, बारीगढ़ में 20.7 प्रतिशत, चंदला में 28.6 प्रतिशत, महाराजपुर में 20.7 प्रतिशत, लवकुशनगर में 17.7 प्रतिशत, नौगांव में 14.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है।