मध्य प्रदेश के 43 जिलों में आज यानि बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। 214 निकायों में वोटिंग शुरू हो चुकी है। 214 निकायों में अंचल के 25 निकाय भी शामिल हैं। प्रदेश के 43 जिलों की 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका परिषद और 169 नगर परिषदों में मतदान जारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही प्रदेश के विकास के लिए मतदान की अपील की। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि...
वहीं शिवपुरी जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 38 में मतदान किया। दूसरे चरण में EVM के जरिए वोटिंग की जा रही है।