लखनऊ: यूपी के आगामी नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में आम आदमी पार्टी ने
चुनावी तैयारियों को तेज गति देनें का कार्य करतें हुए बाकी राजनैतिक दलों से बढ़त
बना ली हैं। जहां अन्य दल अभी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं,
वहीं
आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव के बाद से ही निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज कर
दी है। इसी कड़ी में पार्टी नगरों में कार्यकर्ता सम्मेलन कराने जा रहीं हैं,
जिसके
तहत प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन अयोध्या प्रान्त का लखनऊ के रफा-ए-आम क्लब में 24
जुलाई को तय है।
इसी संदर्भ में प्रदेश के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की
अध्यक्षता में आज सरोजनी नगर और मध्य विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई,
जिसमें
सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देनें का कार्य करतें हुए सभाजीत सिंह ने बताया
कि अयोध्या का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा, इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में
प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सम्मिलित होंगें। साथ ही बड़ी संख्या
में कार्यकर्ताओं, वार्ड, विधानसभा, नगर पालिकाओं आदि के अध्यक्षों/प्रभारियों, वार्ड के
संभावित उम्मीदवारों की दमदार उपस्थित होंगी। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात
प्रदेश के सभी नगरों, नगर पालिकाओं आदि में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जायेगा।