प्रयागराज: अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलते रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है। कई ऐसे मौके आए है जब अपराधी और राजनीतिज्ञों के बीच गठजोड़ उजागर हुए हैं। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के फरार शूटरों पर पांच लाख रुपये के ईनाम घोषित किए जा चुके हैं। उनकी तलाश में पुलिस यूपी समेत बगल के राज्यों में दबिश दे रही है। वहीं, बीएसपी मुखिया मायावती ने इस केस में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी और बसपा नेता शाइस्ता परवीन को अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी का न्यौता भिजवाया है।
शाइस्ता परवीन का कार्ड प्रयागराज के पदाधिकारियों के पास पहुंचा है। मायावती के भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को गुड़गांव के एम्बियंस आइसलैंड में होगी। पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा के साथ भतीजे आकाश आनंद की शादी होगी। शादी में तीन हज़ार से ज़्यादा मेहमानों को बुलाया गया है। मायावती द्वारा तैयार की गई सूची में प्रयागराज मंडल से 49 लोगों के नाम हैं। इनमें पार्टी के बड़े पदाधिकारी, पुराने और करीबी नेता, बामसेफ के सदस्य और कुछ अन्य लोग शामिल हैं।