लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि उत्तर-प्रदेश
में स्वास्थ्य विभाग बदहाल स्थिति से जूझ रहा है। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश
पाठक खुद ही कह रहें हैं कि डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग
में घोर अनियमितता बरती गयीं। स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग में व्यवस्था को
मजाक बना दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग है कि जो ट्रांसफर,
पोस्टिंग
में जो खेल चल रहा है, उसे तत्काल रोंके, केवल जांच का आदेश देकर औपचारिकता न
करें, उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें जिन्होंने दलाली और भ्रष्टाचार
किया है।
संजय सिंह ने ईमानदार राजनीति का शुरुआती मंत्र बताते हुए कहा है कि ‘आप’
ने अपने कार्यकर्ताओं के लिये एक गुल्लक में प्रतिदिन 10 रुपये देश के लिये जमा
करने का आह्वान किया है। इस प्रकार यूपी के प्रत्येक विधानसभा में 100 कार्यकता भी
10 रुपये प्रतिदिन जमा करतें हैं तो उस कलेक्शन से पार्टी के ज़रूरी खर्चों का वहन
किया जा सकता हैं। ईमानदार राजनीति के लिये इस अभियान की शुरुआत आज से हो रहीं
हैं।
24 जुलाई से नगरों में कार्यकर्ता सम्मेलन
आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि आगामी नगर निकाय चुनाव के तैयारियों के मद्देनजर प्रत्येक जिलों और नगरों में "नगरीय कार्यकर्ता सम्मेलन" किया जायेगा। जिसमें पार्षद के संभावित उम्मीदवार, वार्ड प्रभारी,वार्ड अध्यक्ष, नगरीय प्रभारी आदि सम्मिलित होंगें। जिसकी शुरुआत 24 जुलाई को लखनऊ के रफा ए आम क्लब में अयोध्या प्रान्त का सम्मेलन होगा।