Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 4:46 pm IST

राजनीति

आप नेता राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता में बीजेपी से किया सवाल, एजेंसियों पर भी उठाई उंगली...

दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आप लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। 

वहीं आज आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस वार्ता कर भाजपा दिग्गज नेताओं और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया। आप सांसद ने भाजपा पर एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, मनीष सिसोदिया पर एक और झूठा मुकदमा, फीडबैक यूनिट की आड़ में किया गया है। 

उन्होंने कहा कि, भाजपा का आरोप है कि, सिसोदिया ने पीएम और भाजपा के अन्य नेताओं की जासूसी कराई है। 'मैं पूछना चाहता हूं कि आधे राज्य का आधा उपमुख्यमंत्री देश के सबसे ताकतवर पीएम और सबसे प्रभावशाली पार्टी के नेताओं की पिछले आठ सालों से जासूसी करा रहा था, लेकिन भारत सरकार की किसी भी एजेंसी के पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और अगर ऐसा हो रहा था तो सबसे पहला सवाल भारत की जांच एजेंसियों पर खड़ा होता है।

राघव ने कहा कि, मैं भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं कि, अगर किसी ने आपकी जासूसी की है, तो सबसे पहले एनआईए, आईबी और रॉ के बड़े-बड़े अधिकारियों को हटाइए, क्योंकि आठ साल से कोई व्यक्ति आपकी जासूसी कर रहा है और वह पता ही नहीं लगा पा रही हैं। यह भाजपा नेताओं की बौखलाहट है जो मनीष सिसोदिया को झूठे मुकदमों में इसलिए फंसा रही है कि वह जेल से बाहर न आएं।

राघव ने कहा कि, अभी हमने देखा कि गुजरात से भाजपा का साधारण कार्यकर्ता किरण पटेल कश्मीर में सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर मौज कर रहा था। जम्मू-कश्मीर की पुलिस और सुरक्षा को भेदने वाले की जांच करने की बजाय मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि 'दिल्ली विधानसभा में भाजपा द्वारा नो कॉन्फिडेंस मोशन लाकर केजरीवाल सरकार गिराना चाहती है। भाजपा अब आप विधायकों को भाजपा में शामिल होने का लालच और धमकी दे रही है। अविश्वास प्रस्ताव के सपोर्ट के लिए भाजपा ने आप के कई विधायकों से संपर्क किया है।
यह भी पढ़ें ...
पीतल नगरी में बीजेपी के लिए कितनी कठिन है चुनावी डगर, जानें, क्यों कहा जाता है सपा गढ़ ?
Daily Insider Desk • Fri, 4 Mar 2022 6:42 pm IST
मायावती ने दिया बीजेपी सरकार की विफलता का प्रमाण, ट्वीट करके किया हमला
Daily Insider Desk • Wed, 15 Sep 2021 10:01 am IST
जानिए क्या है राहुल गांधी के ‘एनडीए’ सरकार का मतलब, ट्वीट कर पीएम मोदी पर कसा तंज...
Daily Insider Desk • Sat, 23 Jul 2022 5:00 pm IST
अन्नाद्रमुक महापरिषद की बैठक में सभी 23 प्रस्तावित प्रस्ताव खारिज, जानिए क्यों...?
Daily Insider Desk • Thu, 23 Jun 2022 2:29 pm IST
कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन: 'भारत जोड़ो यात्रा में मेरा घमंड गायब हो गया'; राहुल बोले- 52 साल से मेरे पास घर नहीं है
Daily Insider Desk • Sun, 26 Feb 2023 12:59 pm IST
UP Election 2022: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने वोटरों से कहा- डर कर नहीं डटकर करें वोट...
Daily Insider Desk • Thu, 3 Mar 2022 2:13 pm IST