Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 25 May 2023 7:43 pm IST

राजनीति

भगवंत मान को पूर्व CM चन्नी का चैलेंज: कहा- बयानबाजी न करें, एक्शन लें

अमृतसर: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस के पूर्व मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को खुली चेतावनी दी। उन्‍होंने ट्वीट कर चरणजीत सिंह चन्नी को अपने भतीजे द्वारा खिलाड़ी से पैसे मांगने की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए कहा है। वहीं, अब पूर्व सीएम चन्नी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भगवंत मान को ट्वीट छोड़ एक्शन लेने के लिए कह दिया है।

मुख्‍यमंत्री मान ने ट्वीट करके कहा कि चरणजीत चन्नी जी मैं आपको 31 मई दोपहर 2 बजे तक मौका दे रहा हूं कि भतीजे द्वारा नौकरी के लिए खिलाड़ी से रिश्वत मांगने की सारी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए... नहीं तो 31 मई दोपहर 2 बजे मैं फोटो, नाम और मिलने की जगह सब कुछ डाल दूंगा पंजाबियों के सामने...

अगर किसी ने पैसा लिया है तो दर्ज करो पर्चा

वहीं, पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि अगर कोई शिकायत आई है तो जांच करके पर्चा दर्ज करो। यह ट्वीट ट्वीट खेलने का क्या मतलब? मैं अपना पक्ष गुरुघर में पेश कर चुका हूं। वे धरती चमकौर साहिब की शहीदों की धरती पर कोई झूठी कसम खा नहीं सकता। मैं उस धरती का उपासक हूं। अगर, मैं गलत हूं तो मुझे उठा लो। मैंने इस बात की कसम खाई है, मेरे पास हजारों नौकरी के लिए आए होंगे। मैंने किसी नौकरी, बदली के लिए किसी को यह नहीं कहा कि मेरे भांजे को जाकर मिल लें। अगर, मैंने कहा हो तो में गुरुघर का देनदार हूं, लोगों का देनदार हूं, यह ट्वीट-ट्वीट खेलना बंद करो। अगर किसी ने पैसा लिया है तो उसके अनुसार पर्चा दर्ज करो।

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने संगरूर में 22 मई को एक जनसभा के दौरान इस मुद्दे को उठाया था। इन मुद्दों को उठाने से पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री द्वारा हेलीकॉप्टर पर पंजाब के खर्च पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ देश भ्रमण कर विभिन्न पार्टी नेताओं से मिलने के मुद्दे, बेअदबी के मुद्दे पर कोई एक्शन न लेने, पुलिस थानों व जिला कार्यालयों में चल रही रिश्वत पर भी आड़े हाथों लिया।

यह भी पढ़ें ...
होशियारपुर से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा, सुरझा में हुई बड़ी चूक, राहुल ने सीएम मान को दी ये सलाह...
Daily Insider Desk • Tue, 17 Jan 2023 1:07 pm IST
तेलंगाना CM नहीं करेंगे पीएम मोदी का स्वागत, कार्यक्रम में भी नहीं करेंगे शिरकत...
Daily Insider Desk • Sat, 8 Apr 2023 11:30 am IST
यूपी की कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- मंत्री के इशारे पर चलती है पुलिस
Daily Insider Desk • Thu, 7 Oct 2021 10:03 am IST
श्रीलंका में सियासी संकट पर बोले पूर्व बीजेपी सांसद, ट्वीट कर कहा....
Daily Insider Desk • Mon, 11 Jul 2022 12:09 pm IST
अखिलेश बोले- भाजपा ने ‘उन्हें’ पहले ही घर भेज दिया...
Daily Insider Desk • Sat, 15 Jan 2022 6:03 pm IST
सपा ने डॉ. कफील को बनाया MLC कैंडिडेट, BRD अस्पताल कांड में हुए थे सस्‍पेंड
Daily Insider Desk • Wed, 16 Mar 2022 12:49 pm IST