Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 15 Mar 2023 8:01 pm IST

राजनीति

एक लाख की आबादी वाले हर नगर के लिए एसटीपी की व्यवस्था में जुटी योगी सरकार

- दो साल में उत्तर प्रदेश की 70 फीसदी जनता को सीवरेज की समस्या से दिलाई जाएगी निजात 
- एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत 160 नगरीय निकायों में सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान को शासन से मंजूरी 
- सघन आबादी वाले क्षेत्रों में सीवर लाइन और शोधन की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने पर फोकस 
लखनऊ: प्रदेश के शहरों में बढ़ रहे आबादी के बोझ को देखते हुए व्यवस्थाओं को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। योगी सरकार नगरों को साफ और स्वच्छ रखने के साथ ही इनमें मौजूद सुविधाओं को आबादी के हिसाब से और सुदृढ़ करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लाख की आबादी वाले हर नगर के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की जरूरत को महसूस किया है। इसके अन्तर्गत आगामी दो साल में यूपी की 70 फीसदी आबादी के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लक्ष्य तय किया है। स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 160 नगर निकायों में सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान को शासन ने अनुमोदित कर दिया है। यानी प्रदेश की बड़ी आबादी को सीवरेज की समस्या से निजात मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि योगी सरकार प्रदेश में स्वच्छता को लेकर कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। कई इलाकों में एसटीपी के माध्यम से सीवरेज की समस्या से निजात दिलाई जा चुकी है, जबकि अब बड़े शहरों में इसकी आवश्यक्ता को देखते हुए सरकार मिशन मोड में कार्ययोजना बनाकर एक्शन में जुट गई है। 
अलग-अलग अनुपात में होगा व्यय
सरकार की ओर से प्रदेश के ऐसे कोर सैनिटेशन जोन की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। आंकलन है कि प्रत्येक जिले में केवल 30 प्रतिशत एरिया शहरी इलाका होता है, जहां जिले की 50 फीसदी से अधिक आबादी निवास करती है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में सीवर लाइन और जल मल शोधन की प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाने पर सरकार का पूरा फोकस है। इसके तहत यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट को एक लाख की आबादी वाले प्रत्येक निकायों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की योजना है। साथ ही पम्पिंग स्टेशन और पर्याप्त संख्या में सेप्टिक टैंक का निर्माण भी होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार, अर्बन लोकल बॉडी और 15वें वित्त आयोग के फंड से व्यय किया जाएगा। इसमें भी दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर, एक से दस लाख की आबादी वाले शहर और एक लाख तक की आबादी वाले नगरों के लिए अलग-अलग अनुपात में व्यय का निर्धारण होगा। 
जल्द तैयार की जाएगी डीपीआर 
राज्यस्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति के समक्ष हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की तृतीय बैठक में 160 नगरीय निकायों में सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है। इसके अंतर्गत विस्तृत सिटी सैनिटेशन एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रदेश में मौजूद सीवरेज मैनेजमेंट का पूरा ब्योरा प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में मौजूद सीवर नेटवर्क, एसटीपी और एफएसटीपी की रिपोर्ट, नगर निकायों की मुख्य नाले और नालियों के आंकड़े, गैप एनालिसिस, जिसमें वर्तमान प्रदर्शन का आंकलन करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन के लिए स्ट्रेटजी का निर्धारण किया जाएगा। इसके अलावा प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए कॉस्ट इस्टीमेट भी प्लान में शामिल किया जाएगा। साथ ही कोर सैनिटिशन जोन में सीवर नेटवर्क और एसटीपी तक नालियों का सुदृढ़ीकरण, अवरोधन और मोड को लेकर डीपीआर तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें ...
गोवा विधानसभा चुनाव 2022: कार्यकाल पूरा करने के मामले में अभागे रहे गोवा के सीएम, जानिए वजह
Daily Insider Desk • Tue, 18 Jan 2022 11:54 am IST
‘किसानों की आवाज़ दबने नहीं दी जाएगी, सत्ता के अहंकार में डूबे लोग ये जान लें’
Daily Insider Desk • Sat, 9 Oct 2021 3:58 pm IST
'अमृतसर की पैड वुमन' ने सिद्धू, मजीठिया और पूर्व आईएएस अधिकारी को पछाड़ा...
Daily Insider Desk • Fri, 11 Mar 2022 4:47 pm IST
#PunjabElection2022: पंजाब दौरे पर राहुल गांधी, नहीं दिखे कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी समेत ये 5 सांसद
Daily Insider Desk • Thu, 27 Jan 2022 5:51 pm IST
कांग्रेस के ‘प्रशिक्षण से पराक्रम’ का तीसरा चरण शुरू, प्रशिक्षित किए जाएंगे 25000 कार्यकर्ता
Daily Insider Desk • Mon, 18 Oct 2021 5:43 pm IST
मलोट में मंत्री डॉ. बलजीत कौर के घर के बाहर धरना देने वाले आप सरकार के तीन नेता सस्पेंड
Daily Insider Desk • Mon, 18 Apr 2022 12:04 pm IST