Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 22 May 2023 4:00 pm IST

राजनीति

कांग्रेस नेताओं ने किया कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण: गंगाजल-गौ-मूत्र छिड़का और फिर पढ़ी हनुमान चालीसा

बेंगलुरु: कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया। उन्‍होंने विधानसभा भवन में गंगाजल और गोमूत्र छिड़का और हवन-पूजन के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया। कांग्रेस का कहना था कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा को अपने भ्रष्टाचार से दूषित कर दिया था।

वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इस साल जनवरी में कहा था कि विधानसभा को गोमूत्र से साफ करने का समय आ गया है। कांग्रेस ने चुनाव से पहले बीजेपी की डबल इंजन सरकार को ट्रबल-इंजन सरकार बताया था। पांच मई को कर्नाटक कांग्रेस ने 'भ्रष्टाचार रेट कार्ड' जारी किया था, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के घोटालों को बताया गया था। तब विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में रहते हुए 1.50 लाख करोड़ रुपये लूटे, जिसमें मुख्यमंत्री का रेट 2,500 करोड़ और एक मंत्री पद का रेट 500 करोड़ रुपये है।