भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में चीनी खिलाड़ी को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। सिंधु ने 3 सेट तक चले फाइनल मैच में चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से मात दी।
सिंधु इस साल सिंगापुर ओपन जीतने से पहले कोरिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने पहली बार सिंगापुर ओपन अपने नाम किया है। और साइना नेहवाल के बाद ये खिताब अपने नाम करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं।
मैच की बात करें तो दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी वांग जी यी को काफी संघर्ष करना पड़ा। मैच में सिंधु ने शानदार शुरुआत की थी। और सिर्फ 12 मिनट में पहला गेम 21-9 के अंतर से अपने नाम किया। सिंधु ने लगातार 13 प्वाइंट हासिल किए थे। हालांकि, दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने वापसी की और 21-11 से दूसरा सेट जीता। अब मैच बराबरी पर पहुंच चुका था और तीसरा सेट निर्णायक था। तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और अंत में सिंधु ने 21-15 के अंतर से जीत हासिल की।