भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद आज से वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच ओवल मैदान पर शाम साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा।
वहीं टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। बता दें कि, टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने की चुनौती होगी। हालांकि, सारा ध्यान टी-20 विश्व कप को लेकर है। बावजूद इसके यह सीरीज रोहित शर्मा, , श्रेयस अय्यर, शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
बात करें प्लेइंग इलेवन की तो विराट कोहली को इलेवन में जगह नहीं दी गयी है। चोट के चलते विराट कोहली को आराम दिया गया है।