Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 5:38 pm IST

खेल

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सचिन ने चुन ली अपनी टीम, जानिए किसे रखा, किसे निकाला बाहर...?

2022 अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। हालांकि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को पहला मैच खेलेगी। 

लेकिन ऐसे में सचिन तेंदुलकर ने 4 महीने पहले प्लेइंग-11 के छह खिलाड़ियों का चयन किया है। उन्होंने अपनी आधिकारिक ऐप 100MB के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में टीम के बारे में बताया।

उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को बतौर ओपनर चुना लेकिन दूसरे ओपनर की जगह खाली छोड़ दी। तीसरे क्रम पर विराट कोहली, चौथे क्रम पर सूर्यकुमार की टक्कर श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा से है। पांचवें स्थान को सचिन ने खाली छोड़ दिया है। 

उन्होंने छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या को रखा है। फिर सातवां नंबर खाली छोड़ दिया है। आठवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार को रखा है। नौवें और 11वें क्रम को तेंदुलकर ने खाली छोड़ दिया है। उन्होंने 10वें स्थान पर जसप्रीत बुमराह को रखा है।

इस तरह सचिन ने दूसरे ओपनर, पांचवें क्रम के बल्लेबाज, विकेटकीपर और दो गेंदबाज की जगह को खाली रखा है। उन्होंने फैंस से प्लेइंग-11 बनाने के लिए कहा है।