Gautam Gambhir Corona
Positive: कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में हर रोज कोरोना के नए मरीज
मिल रहे हैं। कई राज्यों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए नाइट कर्फ्यू भी लगा
दिया गया है। इस बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर आ रही है कि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर
और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जी हां आपने सही सुना। इस बात
की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने सम्पर्क में आए
लोगों से टेस्ट करवाने की अपील भी की है।
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा
बता दें कि क्रिकेट
गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा है कि, हल्के लक्षण पाए जाने के बाद मैं कोरोना
पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और
सुरक्षित रहें। आपको बताते चलें कि इन
दिनों गौतम गंभीर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। अभी वह आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपरजॉयन्ट्स के मेंटर भी
हैं। साल 2018 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।