भारत साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन भारत आईसीसी वर्ल्डअ कप से बाहर हो गया है। साउथ अफ्रीका ने हाई वोल्टेहज मुकाबले में टीम इंडिया 3 विकेट से हार गयी।
नो बॉल ने बिगाड़ा खेल
दरअसल पहले बल्लेकबाजी करते हुए भारत ने 274 रन बनाए थे। जवाबी पारी में साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य हासिल कर लिया। मुकाबले का आखिरी ओवर हाई वोल्टेगज रहा। आखिरी ओवर में हर दिल की धड़कन बढ़ी हुई थी। लेकिन आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर दीप्ति शर्मा ने नो बॉल फेंक दी। जिसके बाद खेल पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के खाते में चला गया।
दिया था 275 रनों का लक्ष्य
भारत ने करो या मरो के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 275 रन का लक्ष्य दिया था। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा (53), स्मृति मंधाना (71), मिताली राज (68) और हरमनप्रीत कौर (48) की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लास और इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए थे।