आईपीएल 2022 की शुरुआत वैसे तो 26 मार्च को ही हो गई थी लेकिन जिस खास पल का इन्तेजार फैंस
को था वो दिन आज का है। बता दें, आज पहली बार लखनऊ सुपरजाएंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम पिच पर
एक-दूसरे के आमने – सामने दिखने वाली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 28 मार्च को दोनों टीमों
के बीच दिखेगा टक्कर।
इस बार आईपीएल 2022 में दो नई टीमों का गठन किया है और वो दोनो टीमें हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात
टाइटंस, जो की धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार बैठी हैं। बताते चले कि हार्दिक
पांड्या को गुजरात टाइटंस की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, केएल राहुल के पास लखनऊ सुपरजाएंट्स का कमान संभालने की
जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले केएल राहुल दो सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान रह
चुके हैं।
फैंस को लखनऊ सुपरजाएंट्स के टीम का भी खास इंतेजार था, जो की अब खत्म हो गया है क्योंकि लखनऊ सुपरजाएंट्स के प्लेइंग इलेवन में
दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है। जैसे की केएल राहुल जो की टीम के कप्तान हैं, क्विंटन
डिकॉक, मनीष पांडे, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय, ये सभी दिग्गज खिलाड़ी हैं लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम में।
अब बात करें अगर टीम में प्लेयर्स की तो, गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन टीम में
हो सकते हैं ये खिलाड़ी- बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, रहमानुल्लाह गुरबाज, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, डेविड मिलर, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन जैसे
खिलाड़ी इस बार टीम की कमान को संभालेंगे।