Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 15 Jun 2022 10:07 am IST

खेल

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जीती टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे मैच में भारत ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। 

पांच टी-20 मैचों के पहले दो मैच गंवाने के बाद तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेहमान टीम केवल 131 रन बनाकर आलआउट हो गई। भारत के लिए हर्षल पटेल ने 4 और युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन ने खेली। चहल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच खिताब दिया गया। 

भारतीय ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 6 चौके लगाए। ये उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक था। गायकवाड़ को 57 के निजी स्कोर पर महाराज ने अपनी ही गेंद पर आउट किया। दूसरे विकेट के रूप में श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शम्सी ने नार्त्जे के हाथों कैच करवाया। तीसरे विकेट के रूप में ईशान किशन आउट हुए और उन्हें 54 के निजी स्कोर पर प्रिटोरियस ने हैंड्रिक्स के हाथों आउट कराया।चौथे विकेट के रूप में कप्तान रिषभ पंत आउट हुए जिन्हें 6 रन के निजी स्कोर पर प्रिटोरियस ने बावुमा के हाथों कैच कराया। भारतीय टीम को 5वां झटका कार्तिक के रूप में लगा। वह 6 रन के स्कोर पर रबाडा के शिकार बने।

बताते चलें कि, भारत की प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान को शामिल किया गया। वहीं साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में तेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नार्त्जे, तबरेज शम्सी को चुना गया था।
यह भी पढ़ें ...
भारत के स्टार विकेटकीपर पंत ने तस्वीर और एक वीडियो किया शेयर, खुले आसमान के नीचे शतरंज खेलते आए नज़र...
Daily Insider Desk • Tue, 7 Mar 2023 9:55 am IST
IND vs NZ 3rd ODI: रोहित-गिल शतक बनाकर आउट, टीम इंडिया 230/2
Daily Insider Desk • Tue, 24 Jan 2023 3:32 pm IST
नौ फरवरी से बेस्ट टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां होगा मुकाबला..
Daily Insider Desk • Sat, 4 Feb 2023 9:23 am IST
भारत ने नीदरलैंड को 180 रन का लक्ष्य दिया, कोहली-सूर्यकुमार का तूफान, रोहित का अर्धशतक
Daily Insider Desk • Thu, 27 Oct 2022 2:24 pm IST
तीसरे और आखिरी वन-डे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया, 227 रनों का दिया था लक्ष्य
Daily Insider Desk • Wed, 5 Oct 2022 10:29 am IST
भारत Vs साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले मैच का आखिरी दिन, बारिश छीन सकती है जीत
Daily Insider Desk • Thu, 30 Dec 2021 10:47 am IST