सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं आज मैच का आखिरी दिन है। जाहिर है इस मैच में पहले ही एक दिन का खेल बारिश की भेंच चढ़ गया है। और अगर आखिरी दिन भी बारिश आती है तो फिर टीम इंडिया की जीत मुश्किलों में पड़ सकती है।
ऐसा रहा अब तक का हाल
मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने मेजबान साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम के चार प्रमुख बल्लेबाजों को आउट कर लिया है। ऐसे में भारत को मैच जीतने के लिए 40 ओवर काफी होंगे। क्योंकि आने वाले बल्लेबाजों के पास उतना अनुभव नहीं हैं, कि वो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन का देर तक सामना कर सके।
बारिश, जीत पर फेर सकता है पानी
अगर वेदर फोरकास्ट 100 फीसदी सच साबित होते हैं। तो फिर पांचवें दिन का ज्यादा से ज्यादा खेल बारिश की भेंट चढ़ सकता है। हालांकि हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी की कामना होगी कि बारिश न हो और टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पर शानदार जीत हासिल करे।