नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इंग्लैड के खिलाफ शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट मैचों से छुट्टी मांगी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद सीरीज से कोहली के नाम वापस लेने की जानकारी दी है। कोहली की इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। विराट कोहली के फैंस दावा कर रहे हैं कि उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा जल्द दूसरी बार मां बनने जा रही हैं।