अयोध्या: अयोध्या नवनिर्माण समिति एवं अखंड वीर योद्धा समिति के तत्वाधान में काफी संख्या में लोगों ने उदया चौराहे से पैदल चलते हुए जय सियाराम का उदघोष के साथ एक ही नारा एक ही नाम जय सियाराम जय सियाराम, छत पर भगवा घर में राम जय सियाराम जय सियाराम, राम लला हम आए हैं, मंदिर वहीं बनाए हैं आदि जयकारों के साथ राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर राम लला का दर्शन पूजन किया। पदयात्रा के दौरान योगी की तरह की वेशभूषा में रहने वाले अजय कनौजिया चर्चा का विषय रहे जिन्हें लोग छोटे योगी के रूप में पुकारते हैं। कार्यक्रम के संयोजक शिशिर दुबे ने बताया कि अयोध्या को विश्व पटल पर लाने के लिए हम सदैव शासन प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने पदयात्रा में शामिल लोगों को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने इतनी ठिठुरन भरी शीत लहर में भी भक्ति का भाव लेकर श्री राम लला का दर्शन किया।