लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान कल, 10.06 करोड़ वोटर तय करेंगे 904 उम्मीदवारों का भाग्य

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी दौर में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर शनिवार (1 जून) को मतदान होना है। इस दौर में आठ प्रदेशों के 10 करोड़ से अधिक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके साथ ही बीते ढाई महीने से चल रही चुनाव की प्रक्रिया अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच जाएगी और सभी को 4 जून का इंतजार रहेगा, जब नतीजे आएंगे।

आम चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए मतदान 1 जून को है। आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों के लिए मतदान होना है। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। हालांकि, चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि मतदान बंद होने का समय संसदीय क्षेत्र के अनुसार अलग हो सकता है। सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी।

सातवें चरण में 299 करोड़पति

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे सभी 904 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 904 उम्मीदवारों में से 199 उम्मीदवार दागी हैं। इन पर अलग-अलग मामले चल रहे हैं। वहीं, 299 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने खुद को करोड़पति बताया है। शिअद के 13 उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा औसतन संपत्ति 25.68 करोड़ की है।

किन राज्‍यों में कितनी सीटों पर मतदान?

लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान कल