लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार (16 अक्टूबर) को समाजवादी छात्र सभा के नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष दार्शनिक धीरज का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर छात्र सभा के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ दार्शनिक धीरज ने सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर फूल चढ़ाये और आशीर्वाद लिया। इसके बाद गेट नंबर 01 से डॉ. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा तक नारेबाजी के साथ कार्यकर्ता का काफिला चला।
इस दौरान नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष दार्शनिक धीरज ने कहा कि उन्हें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुना है। वो आने वाले समय में लखनऊ विश्वविद्यालय की हर फैकल्टी में यूनिट वाइज संगठन तैयार करेंगे व पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।