नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद दिनेश शर्मा महाराष्ट्र पहुंचे। वहां उन्होंने साउथ—सेन्ट्रल मुम्बई लोकसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा के सुपर वॉरियर्स (भाजपा कार्यकर्ताओं) को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में आपस में बांटने वाली मुगलिया विचारधारा के खिलाफ एकजुट होकर मित्र पक्ष के साथ इंडी गठबंधन को पराजित करना है। उनका कहना था कि मुगल भले चले गए हैं, किंतु उनकी बांटने वाली विचारधारा का एनसीपी, कांग्रेस एवं उद्धव की सेना के साथ गठबंधन बना हुआ है।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विरोधी दल भ्रष्टाचार के पोषक हैं, परिवारवाद ही उनका धर्म है। जबकि पीएम मोदी भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं..और पूरा देश ही उनका परिवार है। विरोधी दल लड़ाने का काम करते हैं, जबकि भाजपा लोगों को जोड़ने का काम करती है।
भाजपा ने अपनी विचारधारा में परिवर्तन नहीं किया
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपनी विचारधारा में परिवर्तन नहीं किया, इसलिए वह लगातार ऊपर उठती जा रही है। किंतु उद्धव ने जैसे ही पूज्य बालासाहेब ठाकरे जी की हिंदुत्व और सनातनी विचारधारा का परित्याग किया तो कार्यकर्ताओं ने उनका साथ छोड़ दिया। अपने अहंकार के कारण ही उद्धव सत्ता से हटाए गए।
डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में शिवसेना शिंदे गुट, अजीत पवार की एनसीपी, आरपीआई के साथ पूरी महायुति को तालमेल बैठाकर कांग्रेस, उद्धव गुट की शिवसेना, एनसीपी शरद पवार गुट के लोगों को चुनाव में परास्त करना है। वास्तव में विरोधी दल अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस चुनाव में जनता महायुति को विजयी बनाकर उनके राजनीतिक अस्तित्व को ही समाप्त कर देगी। इसके लिए सुपर वारियर्स को अपने मित्र पक्ष के साथ आपस में तालमेल बनाना है।