नई दिल्ली/लखनऊ: मध्य प्रदेश के भोपाल और आस-पास के क्षेत्र में मंगलवार (27 फरवरी) को तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई। इससे पहले सोमवार को भी एमपी के साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बारिश हुई। कहीं-कही ओले भी गिरे, जिससे फसलों को भी नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने कहा है कि दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई थी और बिजली व ओले भी गिरे थे। जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर, भोपाल सहित 15 जिलों में भी बूंदाबांदी हुई थी। मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
झांसी जिले में तेज बारिश के साथ गिरे ओले
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मंगलवार तड़के तेज बारिश के साथ ओले गिरे। यहां सड़कों पर सफेद चादर जैसी बिछ गई है। वहीं, जालौन में भी बारिश और ओलावृष्टि हुई। प्रयागराज में भी सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा 2 मार्च से प्रदेश में एक नया स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। इससे तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका है। छत्तीसगढ़ के 4 संभाग में बारिश का अलर्ट है।