पश्चिम बंगाल: कंचनजंगा एक्‍सप्रेस हादसे में अबतक 15 मौतें, रेल मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सोमवार (17 जून) को जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। निजबाड़ी और रंगापानी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं। इस हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत होने की खबर है, जबकि 60 लोग घायल हैं।

घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। सड़क बड़े वाहनों के चलने के लिहाज से संकरी होने के कारण रेल मंत्री को दुर्घटना स्थल तक पहुंचने के लिए कुछ दूरी बाइक के पीछे बैठकर तय करनी पड़ी।

सरकार को सिर्फ चुनाव की परवाह: ममता बनर्जी

हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे (रेल मंत्रालय) यात्रियों की सुविधाओं की परवाह नहीं करते हैं। वे रेलवे के अधिकारियों, इंजीनियर्स, तकनीकी कर्मचारियों और श्रमिकों की परवाह नहीं करते हैं। वे भी परेशानी में हैं। उनकी पुरानी पेंशन वापस ली गई है। मैं पूरी तरह से रेलवे कर्मचारी और अधिकारियों के साथ हूं। वे अपनी ओर से भरसक प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इस सरकार को सिर्फ चुनाव की परवाह है।

वहीं, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि मैं शाम करीब साढ़े पाजं बजे सिलीगुड़ी पहुंचूंगा और घायलों से मिलने अस्पताल जाऊंगा। हमारे सांसद और विधायक वहां हैं। थोड़ी देर में रेल मंत्री भी वहां पहुंचेंगे। दुख की इस घड़ी में हम लोगों के साथ हैं।

पश्चिम बंगाल: कंचनजंगा एक्‍सप्रेस हादसे में अबतक 15 मौतें, रेल मंत्री ने किया घटनास्थल का दौरा

घायलों से मिलने पहुंचे सांसद राजू बिष्ट

जलपाईगुड़ी के पास हुए रेल हादसे में घायलों को उत्तर बंगाल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंचे के बाद दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजु बिष्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज घायलों से मिलने पहुंचे। उन्होने घायलों से बातचीत की और हर संभव सहायता की बात कही। उन्होंने कहा कि केद्र सरकार घायलों के साथ है।

हादसे के बाद डायवर्ट हुए इन ट्रेनों के रूट

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि कई ट्रेनों का न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड रूट से डायवर्ट किया गया है।

  • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 16.06.24
  • 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- 16.06.24
  • 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन- 16.06.24
  • 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस- 16.06.24
  • 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल- 14.06.24
  • 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस- 16.06.24
  • 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस- 16.06.24.
  • 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस- 17.06.24.
  • 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस- 17.06.24
  • 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस- 17.06.24