जो विभाग मिलेगा, उसे सही ढंग से चलाएंगे, शपथ लेने से पहले राजभर का बड़ा बयान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो सकता है। शाम पांच बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की प्रबल संभावनाएं हैं। कैबिनेट विस्तार में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जा सकता है।

वहीं, ओम प्रकाश राजभर ने इस बीच एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जो भी विभाग मिलेगा, उस विभाग में अच्छे तरीके से काम करेंगे। गरीब, कमजोर की मदद करेंगे। सड़क पर सबसे ज्यादा मैं ही रहता हूं। मैं डिप्टी सीएम बनाने की हैसियत रखता हूं। मैं टिकट बांटने वालों में हूं। हमारा एक प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ेगा। हमारा एक प्रत्याशी एमएलसी भी बनेगा।

निगम में भी अब हमारे लोग रहेंगे। मेरे पास सीएम आवास से फोन आया है। शीर्ष नेतृत्व की सीएम से बात हो चुकी है। बता दें की कैबिनेट विस्तार में ओम प्रकाश राजभर को जगह मिल सकती है। वहीं, दारा सिंह चौहान और आरएलडी के विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।