योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, 14 जनवरी के बाद शपथ ग्रहण

दो से तीन चेहरों को किया जा सकता है शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। अब आखिरकार योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। सूत्रों की मानें तो 14 जनवरी खरमास खत्म होने के बाद किसी भी दिन मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार को केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद अब विस्तार होने की तैयारी है। बरहाल सिर्फ दो से तीन मंत्री ही मंत्रिमंडल विस्तार में जगह पाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक 14 जनवरी खरमास खत्म होने के बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। फिलहाल छोटे स्तर पर ही मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, जिसमें दो से तीन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। जिन चेहरों को मंत्री बनना तय है, उनमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर भी हैं। ओपी राजभर का मंत्री बनना तय हो गया है। पिटा मोहरा साबित हुए दारा सिंह चौहान भी योगी सरकार में मंत्री बन सकता हैं। केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद योगी मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है।