लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को योगी सरकार एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगी। सरकार की ओर से यह सहायता राशि गंभीर बीमारियों के इलाज में सहायता देने के उद्देश्य से दी जाएगी। इसकी सहमति शुक्रवार (16 अगस्त) को माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में बनी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक कल्याण प्रतिष्ठान कोष से दी जानी वाली सहयोग राशि पर चर्चा की गई। इसके बाद सहमति बनी कि मृत शिक्षकों की बेटियों के विवाह के लिए दी जाने वाली आर्थिक अनुदान की राशि 10 हजार रुपये काफी कम है। इससे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाए।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
इसके अलावा गंभीर रोगों से ग्रस्त शिक्षकों को दी जाने वाली धनराशि 30 हजार रुपये से बढ़ाकर अधिकतम एक लाख रुपये करने की सहमति दी गई। इस बैठक में विशेष सचिव वित्त आरएल त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव, माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के प्रधानाचार्य आदि शामिल थे।