पर्यटकों को बुंदेलखंड के गौरव से परिचित कराएगी योगी सरकार

योगी सरकार कराने जा रही 16 दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन

लखनऊ: पिछली सरकारों में उपेक्षा का शिकार रहे वीरों की धरती बुंदेलखंड योगी सरकार में विकास के नये आयाम गढ़ रहा है। यही नहीं योगी सरकार बुंदेलखंड के पुराने अस्तित्व और वैभव को पुन: स्थापित करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास से लोगों को रूबरू कराने के लिए 16 दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन 23 जनवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। महोत्सव का आयोजन बुंदेलखंड के 7 जिलों झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और बांदा में होगा। महोत्सव में पर्यटकों को हैरिटेज वॉक, हॉट एयर बैलून, वॉटर स्पोर्ट्स और बांदा के कलिंजर में भव्य टेंट सिटी का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक इमारतों और प्राकृतिक खूबसूरती से लोगों को रूबरू कराने के लिए महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पर्यटकों को यहां की अनगिनत गाथाएं, लोक कलाओं और खान-पान से दुनिया को रूबरू करने का प्रयास किया जाएगा।16 दिनों तक चलने वाले महोत्सव का शुभारंभ 23 जनवरी को झांसी और समापन 18 फरवरी को बांदा के कलिंजर फोर्ट में होगा। पर्यटक महोत्सव का आनंद झांसी में 23 से 25 जनवरी, ललितपुर में 28 से 29 जनवरी, जालौन में 1 से 2 फरवरी, हमीरपुर में 5 से 6 फरवरी, महोबा में 9 से 10 फरवरी, चित्रकूट में 13-14 फरवरी, बांदा में 16 से 18 फरवरी को उठा सकेंगे।