प्रयागराज माघ मेला के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करेगी योगी सरकार

15 जनवरी से 8 मार्च तक तक मुख्य स्नान पर्वों पर होगा संचालन

लखनऊ: योगी सरकार प्रयागराज माघ मेला के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। योगी सरकार के नेतृत्व में प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेला के दृष्टिगत परिवहन निगम की सारी तैयारी हो चुकी है। प्रयागराज क्षेत्र में 15 जनवरी से 8 मार्च तक पड़ने वाले मुख्य स्नान पर्वों पर परिवहन निगम अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा एवं महाशिवरात्रि प्रमुख स्नान पर्व है। उक्त स्नान पर्वों के दृष्टिगत बड़ी संख्या में श्रद्धालु/स्नानार्थी प्रयागराज में स्नान करने, दान पूजा इत्यादि के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को आवागमन की सुविधा के दृष्टिगत परिवहन निगम विभिन्न क्षेत्रों से बसों का संचालन कर रहा है। परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन निगम 2800, जिसमें 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा, इसमें 200 रिज़र्व बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के निकटवर्ती तीर्थस्थलों काशी, विंध्याचल, चित्रकूट एवं अयोध्या के लिए 80 बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।