होली से पहले कर्मचारियों और पेंशनर्स को योगी सरकार का तोहफा, महंगाई भत्‍ता बढ़ा दिया इतना

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने होली से पहले राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को होली का बड़ा तोहफा दे दिया है। अब केंद्र सरकार की तर्ज पर योगी सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्‍ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी कर दी है।

महंगाई भत्‍ते की बढ़ोत्‍तरी का लाभ प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जनवरी, 2024 से मिलेगा। इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से लगभग 10 लाख कर्मचारी, 12 लाख पेंशनर्स और आठ लाख शिक्षकों को फायदा मिलेगा। वित्त विभाग की तरफ से इसकी मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ते को बढ़ाया था।

होम टेक सैलरी भी बढ़ जाएगी

4 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की होम टेक सैलरी भी बढ़ जाएगी, क्योंकि अब 46 फीसदी महंगाई भत्ते की जगह अब उन्हें 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके अलावा 12 लाख पेंशनर्स को भी इसका फायदा होगा। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।