लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा निरस्त कर देने के ऐलान के बाद प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने जमकर जश्न मनाया। दो हफ्ते से योगी सरकार से उम्मीद लगाए इन छात्रों का कहना है कि योगी जी केवल इस प्रदेश के सीएम ही नहीं अपितु छात्रों के अभिभावक भी हैं । आज उनके ऐलान से यह बात फिर साबित हुई है।
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा निरस्त करने के ऐलान के साथ ही प्रयागराज में धरना स्थल पर अभ्यर्थियों ने होली के पहले ही दीवाली और होली एक साथ मनाई। सीएम के ऐलान से प्रयागराज में आंदोलन कर रहे छात्रों के चेहरे खुशियों से खिल उठे। छात्र सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने लगे और एक दूसरे को बधाई देने लगे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 की समीक्षा की गई। इस परीक्षा में कथित रूप से प्रश्न पत्र के कतिपय प्रश्नों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके संबंध में शासन द्वारा सर्व साधारण को परीक्षा को प्रभावित करने से संबंधित तथ्यों के साक्ष्य उपलब्ध कराए जाने की विज्ञप्ति निर्गत की गयी थी। उसी क्रम में शासन को उपलब्ध कराए गये साक्ष्यों तथा आयोग द्वारा उपलब्ध रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में मुख्यमंत्री जी द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी को आयोजित समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 की दोनों सत्रों की परीक्षाओं को निरस्त कर दिया जाए।
सरकार के निर्देश के मुताबिक निरस्त की गई परीक्षा आगामी 06 माह में पुनः कराई जाएगी। आंदोलन कर रहे हैं छात्रों ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस परीक्षा की शुचिता को भंग करने वाले परीक्षा माफिया के खिलाफ भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।