देवरिया में ऑक्सीजन न देने से युवक की मौत, आरोपों की जांच शुरू; डिप्‍टी सीएम ने लिया संज्ञान

देवरिया: जिले में बरियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर के रहने वाले युवक आदर्श जायसवाल की मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में मौत मामले में जांच शुरू हो गई है। डॉक्‍टर्स की तीन सदस्यीय कमेटी ने बुधवार को इमरजेंसी में घटना के दौरान तैनात चिकित्सक, नर्स व वार्डब्वाय के बयान दर्ज किए।

कमेटी अपनी रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को सौंपेगी। जनता इंटर कॉलेज बैकुंठपुर में इंटर के छात्र आदर्श जायसवाल पुत्र हेमचंद मंगलवार की सुबह सो कर उठे। उनके पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया। हालत बिगड़ने पर स्वजन बिना देर किए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए। स्वजन का आरोप है कि इलाज में देरी के कारण मृत्यु हो गई। उनका कहना है कि इमरजेंसी में जब आदर्श को लेकर पहुंचे तो सांस फूल रही थी। वह पेट दर्द से कराह रहे थे। डॉक्‍टर से अनुरोध के बाद भी ऑक्सीजन नहीं लगाया गया। इलाज में लापरवाही के कारण मृत्यु हो गई, जिसके बाद स्वजन ने हंगामा किया था।

उप मुख्‍यमंत्री ने लिया संज्ञान

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने डॉ. विजय पाल की अध्यक्षता में चिकित्सकों की तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जिसमें डॉ. विजय गुप्ता व डॉ. अरुणेश कुमार शामिल हैं। कमेटी ने बंद कमरे में ड्यूटी के दौरान तैनात चिकित्सक, नर्स व वार्डब्वाय के अलग-अलग बयान लिए। वहीं, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके मिश्र ने बताया कि प्रधानाचार्य से वार्ता के बाद तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो दो कार्य दिवस में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।