टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स बहुत इमोशनल होने वाले हैं। एक तरफ अभिमन्यु, अभीर की डिमांड सुनकर टूट जाएगा। वह अपने आपको संभाल नहीं पाएगा और फूट-फूटकर रोने लगेगा। वहीं दूसरी तरफ, अभिनव के ऊपर बहुत बड़ा संकट आएगा। जल्द ही शो में दिखाया जाएगा कि अभिनव की मौत हो जाएगी। उनका कैरेक्टर खत्म हो जाएगा। पढ़िए आने वाले ट्विस्ट के बारे में।
अभीर ने अभिमन्यु से कर डाली ऐसी डिमांड
अभीर ने अभिमन्यु से कहा, ‘सॉरी डैडा आई लव यू। आप बेस्ट हो। लेकिन, मेरे मम्मी-पापा बेस्ट से भी बेटर हैं। मैंने बहुत कोशिश की कि मुझे यहां पर भी उतना ही अच्छा लगे। लेकिन, नहीं लगा। मुझे मम्मी-पापा के बिना नहीं रहना है। कोर्ट वाले अंकल-आंटी तो मेरी बात नहीं सुनेंगे। लेकिन, आप तो मेरी बात सुनोगे न। आप तो मेरे फ्रेंड हो। आप तो मेरे डॉकमैन हो। आप उनसे बात करोगे न। प्लीज डैडा मेरी विश पूरी कर दो न। मैं अपने मम्मी-पापा और अपने होम को बहुत मिस करता हूं। प्लीज मेरी विश पूरी कर दो न डैडा।’
ऐसा होगा अभिमन्यु का रिएक्शन
अभिमन्यु बिना कुछ कहे वहां से चला जाएगा। वह टूट जाएगा। वह अपने आप को संभाल नहीं पाएगा और फिर गिर जाएगा। वह रोड पर लेटकर फूट-फूटकर रोने लगेगा। ऐसे में अक्षरा उसके पास आएगी और उसे संभालने की कोशिश करेगी।
ऐसे होगा अभिनव के कैरेक्टर का अंत
अभिनव शर्मा का किरदार निभाने वाले जय सोनी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके कैरेक्टर का दुर्भाग्यपूर्ण अंत होगा। एक्टर ने ये भी बताया कि उनका बाहर निकलना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभीरा (अक्षरा और अभिमन्यु) की जर्नी के लिए एक बड़ा मोड़ साबित होगा।