बरेली। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट एवं थाना बिथरी चैनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने चार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 30 लाख रुपए आकीं गई । जानकारी करने पर तस्करों की पहचान थाना फरीदपुर के रजनपुर गांव निवासी जितेन्द्र यादव , अभिषेक यादव, शाहजहांपुर के थाना सेहरामऊ के गांव मंसूरपुर निवासी लक्ष्मण यादव, अवनी यादव के नाम से हुई। पुलिस के मुताबिक तस्करों को मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर की तरफ रजऊ पुलिस चौकी से पहले वाले एच. पी. के पेट्रोल पम्प के सामने हाईवे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में लक्ष्मण यादव ने बताया , हम लोग स्मैक का करते हैं ये स्मैक मै शहाजहांपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक व्यक्ति से लाया था जिसका नाम पता मै नहीं जानता । तथा ये तीनो लोग जो मेरे साथ पकड़े गये हैं ये मेरी माल को बिकवाने में मदद करते है। यहाँ हाइवे पर हमें फुटकर के ग्राहक मिल जाते है हम उन्ही को अपना माल बेच देते हैं और मुनाफा कमाते हैं। पूरा माल बिकने के बाद हम मुनाफे का पैसा आपस में बांट लेते हैं। तस्करों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार, उप निरीक्षक विकास यादव, मनोज कुमार, सनी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
ए एन टी एफ व विथरी पुलिस ने चार तस्करों को पकड़कर 30 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद की
अंतर्राष्ट्रीय कीमत 30 लाख रुपए
Prev Post