कैन्ट में चलाया अतिक्रमण अभियान, सरकारी जमीन से हटाया अबैध कब्जा

छत (लिटर) को पावर हैमर, हथौड़ा तथा गैंती की मदद से तोड़ा गया

बरेली । कैन्ट बोर्ड की तरफ से सदर कैन्ट में अतिक्रमण अभियान चलाया जिसमे सदर कैंट में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान पर लेंटर डाल लिया गया था जिसकी सूचना विभाग को मिली, विभाग ने सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा किये मकान को अधिकारियों की मौजूदगी में गिराया ।
आपको बता दे सदर बाजार स्थित मकान संख्या 147 के निकट सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया । विशेष अभियान हेतु थाना कैंट द्वारा लगभग 08 पुलिस बल , 04 महिला एवं 04 पुरूष एवं 02 एसएसआई मौजूद रहे। जिनकी उपस्थिति में प्रातः 11 बजकर 30 मिनट से एवं 30 संविदा कर्मचारियों तथा 10 गैंग पार्टी के कर्मचारियों की मदद से मकान संख्या 147 के निकट सरकारी भूमि पर मकान में डाली गयी नयी छत (लिटर) को पावर हैमर, हथौड़ा तथा गैंती की मदद से तोड़ा गया । विशेष अभियान में दीप कुमार, सफाई अधीक्षक, मनोज कुमार तिवारी, सफाई निरीक्षक, मनोज यादव, जे ई (ई एंड एम), अशरफ अली खान, भू लिपिक, विकास चंद्र गुप्ता, राजस्व निरीक्षक एवं राजेश कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक आदि का भी सहयोग रहा । इसकी जानकारी दीप कुमार सफाई अधीक्षक ने दी।