कॉलेज बरेली में भ्रष्टाचार का आरोप सचिव देवमूर्ति की अग्रिम जमानत खारिज , पद से नही हटाने का किया विरोध

करोड़ों के घोटाला में अज्ञात मुकदमा में दोषी पाए जाने पर सचिव को अभियुक्त बनाया गया है

बरेली । कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की तो ग़ज़ल बात सामने आई है कि गंभीर भ्रष्टाचार के इस मामले को कोई भी गंभीरता से नहीं ले रहा है एक बार कुलसचिव महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने यह कर शिकायत को निस्तारित दिखा दिया कि मामला उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ा है हम से संबंधित है नहीं तब फिर जितेंद्र मिश्रा ने शिकायत की अबकी बार भी यही हुआ लेकिन शिकायत कर्ता संतुष्ट नहीं हुए तो आनलाइन संदर्भ से उच्च शिक्षा निदेशक को शिकायत कल 21 अक्टूबर को अंतरित की गयी और अगले ही दिन फिर यह कहकर निस्तारित दिखा दी गयी हैं की मामला कुलसचिव रूहेलखंड विश्वविद्यालय से संबंधित है जितेंद्र मिश्रा ने कहा हैरानी है कि करोड़ों के घोटाला में अज्ञात मुकदमा में दोषी पाए जाने पर सचिव को अभियुक्त बनाया गया है और चार्जशीट लगने पर जिला जज के यहां समेत दो वार अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है और बही सचिव काविज है जबकि अध्यक्ष जिलाधिकारी बरेली हैं, हम कर्मचारी लोग शांत नहीं रहेंगे दिनांक 26 अक्टूबर को अन्याय और ज़ुल्म एवम् भ्रष्टाचार के खिलाफ दोपहर 2-00 बजे बरेली कॉलेज में पुस्तकालय पार्क में बैठक कर डीएम बरेली को ही प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी जाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेंगे जिसमें 28 अक्टूबर को कैंडिल मार्च एवम् 31 अक्टूबर को बरेली कॉलेज बरेली से गांधी प्रतिमा तक पदयात्रा नंगे पैरों करेंगे एवम् दिनांक 5 नवंवर को गांधी प्रतिमा चौकी चौराहा पर अनशन किया जाएगा।