क्रांतिकारी किसान मंच ने 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

भाजपा के मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को बर्खास्त करने की मांग की

बरेली । लखीमपुर खीरी के किसानों को इंसाफ दिलाने तथा किसानों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में क्रांतिकारी किसान मंच के कार्यकर्ता हिमांशु के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया ।
क्रांतिकारी किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर के तिकुनिया के किसानो की हत्या करने और साजिश रचने के आरोपी भाजपा के मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है। घुमंतू पशुओं से किसानों का बहुत नुकसान हो रहा है घमंतु और आवारा पशुओं को पकड़वाने की व्यवस्था की जानी चाहिए , बरेली में बड़ा वाईपास के लिए अधिग्रहित की गई जमीन में किसानों का अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है उनका मुआवजा दिया जाए , छोटे और मझोली किसानों के लिए कर्ज माफी की योजना बनाकर उनका कर्जा माफ किया जाए। सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाया जाए, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लिया जाए। ज्ञापन देने वालों में आकाश पटेल , देवेंद्र सिंह , प्रशांत , अवदेश आदि लोग मौजूद रहे।