बरेली । धन-धन साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पूरब के उपलक्ष्य मे हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम से महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सुभाष नगर प्रबंधक कमेटी व साध संगत के सहयोग से उत्तराखंड नानकमत्ता साहिब से आयी पालकी बस मे श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी विराजमान कर अगुवाई मे सुबह 10 बजे निकाला गया,
जो की नगर कीर्तन जंक्शन, कचेरी, चौकी चौराहा, महिला थाना, संजय कम्युनिटी, बरेली कालेज गेट, नगर निगम, पटेल चौक, हिन्द टाकीज होता हुआ, चौकी चौराहे गुरूद्वारे जाके शाम को समाप्त हुआ, ये रहे आकर्षित का केंद्र नगर कीर्तन मे नानकमत्ता साहिब से पालकी बस, पंज प्यारे, जानकपुरी, मॉडल टाउन, बदायूं से आये कीर्तन जत्था, शाब्दि जत्था, गुरुनानक खालसा इंटर कालेज, गुरु गोबिंद सिंह इंटर कालेज, गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के बच्चे शामिल रहे, रुद्रपुर से आया गतका पार्टी ने अपने करतब दिखाए तो सुभाष नगर की गतका पार्टी ने भी हेरातँगेज करतब दिखाए।
नगर कीर्तन का जगह जगह हुआ स्वागत नगर कीर्तन चौकी चौराहे पहोचने पर सिख धर्म के मुख्य ज्ञानी काला सिंह जी ने नगर कीर्तन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया,कमेटी के पदाधिकारी का गुरु की बक्शिश देकर सम्मानित किया, जगह जगह लंगर पानी के स्टाल लगाए गए, संजय कम्युनिटी हाल मे मंच के माध्यम से सिख प्रचारक ने गुरु नानक साहिब जी की बाणी का प्रचार संगत के आगे रखा और गुरु नानक साहिब के बताये मार्ग पर चलने को प्रेरित किया,समाप्ति के बाद गुरु अटूट लंगर बर्ताया गया, सबने गुरु महाराज का लंगर छक कर खुशियाँ प्राप्त की इस मोके पर कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह नागपल,महासचिव परदमन सिंह, सुरिंदरजीत सिंह छाबरा, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह, हरभजन सिंह मोंगा, हरप्रीत सिंह गोलू, मिंटू चावला, भूपिंदर सिंह, रवि अरोरा, साहिब सिंह, मिक्की जोहार आदि सबका सहयोग रहा।