छपरा से‌ एकल पदयात्रा पर निकले अपूर्व भूषण बरेली पहुचने पर हुआ स्वागत

अपूर्व भूषण ने अपनी पद यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा की उन्होंने बिहार के जिला छपरा के गांधी चौक से 30 अगस्त को अपनी पदयात्रा शुरू की

बरेली । बिहार के जिला छपरा से‌ एकल पदयात्रा पर निकले अपूर्व भूषण का बरेली पहुंचने पर शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने जोरदार स्वागत किया ।

कांग्रेस कार्यकर्ता अपूर्व भूषण ने अपनी पद यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा की उन्होंने बिहार के जिला छपरा के गांधी चौक से 30 अगस्त को अपनी पदयात्रा शुरू की थी उनकी यात्रा का उद्देश्य लोगों से मिलकर वर्तमान हालात पर बात करना है लोगों को क्या-क्या समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उसे पर चर्चा करना है उन्होंने कहा मेरा उद्देश्य सच्चाई का साथ देना है क्योंकि आने वाली वीडियो को झूठ के सहारे नहीं रखा जा सकता वर्तमान में जो स्थिति है उसे आज सभी लोग त्रस्त है विकास के नाम पर शून्य स्थित है सिर्फ और सिर्फ अमीर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है गरीबों और मध्य वर्ग के लोगों की स्थिति बहुत ही खराब है किसान परेशान है नौजवानों को नौकरी नहीं मिल पा रही है हालात ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि वह अपनी यात्रा की समाप्ति पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी से मुलाकात कर उनको सारी स्थिति से अवगत कराएंगे क्योंकि उन्होंने कहा मैं भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर अपनी पैदल यात्रा कर रहा हूं ।
स्वागत करने वालो में जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव उल्फत सिंह कठेरिया, जिला कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन सैफी, सलीम खान, फिरोज खान, हिमांशु, कलीम खां, सैय्यद युसुफ, अदनान खान , सरताज खान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।