जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पकड़ी नकली खाद , एक गिरफ्तार दूसरा फरार

जिला कृषि रक्षा अधिकारी धीरेंद्र चौधरी ने बताया

बरेली । रवि की फसल की बुवाई शुरू होते ही नकली खाद की बिक्री शुरू हो गई है। इसका खुलासा जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने सिरोली इलाके के संग्रामपुर गांव में नकली खाद पकड़कर किया। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पकड़ी नकली खाद , एक गिरफ्तार दूसरा फरार
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पकड़ी नकली खाद , एक गिरफ्तार दूसरा फरार
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पकड़ी नकली खाद , एक गिरफ्तार दूसरा फरार
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने पकड़ी नकली खाद , एक गिरफ्तार दूसरा फरार

जिला कृषि रक्षा अधिकारी धीरेंद्र चौधरी ने बताया , कि कालाबाजारी न हो इसलिए वह जिला अधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। सूचना मिलने पर उन्होंने थाना सिरौली के संग्रामपुर गांव के एक मकान पर छापा मारा तो वहां पर ब्रांडेड बोरे में नकली खाद भरकर विक्री की जा रही थी। इस बाबत आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई । साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की वह पंजीकृत दुकानों से ही हाथ खरीदें जिससे उनकी जमीन उसर न हो क्योंकि नकली खाद जमीन की उर्वरा शक्ति को नष्ट कर देता है। उन्होंने नैनो यूरिया के इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया।