जीआरएम जूनियर विंग में कल्चरल फिएस्टा “अनुभूति” आयोजित

सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम का भव्यारंभ किया गया

बरेली । जीआरएम की नैनीताल रोड शाखा के जूनियर विंग में विद्यालय की हीरक जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक उत्सव `अनुभूति’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सौम्या अग्रवाल आईएएस कमिश्नर, बरेली मंडल, बरेली का स्वागत विद्यालय के निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सौम्या अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल ‘जौली’ , निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ किया। सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति से कार्यक्रम का भव्यारंभ किया गया ।

जीआरएम जूनियर विंग में कल्चरल फिएस्टा "अनुभूति" आयोजित
जीआरएम जूनियर विंग में कल्चरल फिएस्टा “अनुभूति” आयोजित

कार्यक्रम की श्रृंखला के मध्य प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने विद्यालय के 75 वर्ष पूर्ण होने की सफलता को शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया और विद्यार्थियों की विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया। प्रबंधक जौली ने विद्यालय के स्थापना दिवस की स्मृतियों को ताज़ा किया और 75 वर्ष के सफलतम सफर को विद्यालय से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का योगदान बताया।

जीआरएम जूनियर विंग में कल्चरल फिएस्टा "अनुभूति" आयोजित
जीआरएम जूनियर विंग में कल्चरल फिएस्टा “अनुभूति” आयोजित

मुख्य अतिथि सौम्या अग्रवाल आईएएस ने कहा कि कार्यक्रम के शानदार अनुशासित प्रदर्शन ने विद्यालय की ख्याति को प्रमाणित किया है। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के द्वारा मोबाइल फोन के सीमित और अनुशासित प्रयोग के लिए प्रेरित किया । थीम डांस में विभिन्न राज्यों के विविध त्योहारों की झाँकियों ने भारतीय संस्कृति की पहचान ‘विविधता में एकता’ को अत्यंत सुंदरता से दर्शाया। कक्षा 1 से 3 तक की उभरती हुई प्रतिभाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया और ‘ अनुभूति’ शीर्षक को सार्थक बनाया। कक्षा एक के छात्रों ने बार्बी डांस में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों पर राज किया। एंकरिंग की नवोदित प्रतिभाओं काव्या, प्रियम , अर्कराज, पहर , अथर्व, सायशा, पर्व , प्रभव, इनाया , सारविक , अक्षत , मान्या, आसना और शैव्य ने कार्यक्रम की शानदार सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जीआरएम जूनियर विंग में कल्चरल फिएस्टा "अनुभूति" आयोजित
जीआरएम जूनियर विंग में कल्चरल फिएस्टा “अनुभूति” आयोजित

कुशल संचालक भावना भल्ला और नेहा शर्मा ने अपने अद्वितीय संचालन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
दीपा सिंह एवं प्रस्तावना सक्सेना ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। कार्यक्रम का समापन पर विद्यालय की समन्वयक डॉक्टर विनीता सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं सफल कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों और शिक्षिकाओं के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। आज के कार्यक्रम में पारुल अग्रवाल, सुश्री ऋद्धि अग्रवाल, डोह रा ब्रांच के प्रधानाचार्य शील सक्सेना सहित बरेली के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।