बरेली । जिला शाहजहांपुर थाना सदर मोहल्ला रोशन नगर निवासी सोबरन 30 वर्षीय पुत्र शंकर लाल जयपुरिया स्कूल से काम करके घर जा रहा था रास्ते में डीसीएम ने टक्कर मार दी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक के भाई श्रीपाल ने बताया 30 बर्षीय सोबरन पुत्र शंकर लाल जयपुरिया स्कूल में माली का काम करता था 2 नवंबर को जयपुरिया स्कूल से माली का काम करके घर वापस आ रहा था रास्ते में साहबान नगर और रोशन नगर के बीच में डीसीएम ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे सोबरन गंभीर रूप से घायल होगा सोबरन को शाहजहांपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने कारण सोबरन को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया सोबरन की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई।