बरेली। राष्ट्र जागरण युवा संगठन एवं रंगयान आर्ट्स के सौजन्य से उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ की पेशकश नाटक ‘दया शंकर की डायरी’ का मंचन उपजा प्रेस क्लब बरेली में किया गया। कथानक के अनुसार ग्रामीण परिवेश के एक व्यक्ति अभिनेता बनने के सपने सजाए मुम्बई शहर का रुख करता है, वहाँ अपनी आजीविका चलाने और परिवार के भरण पोषण करने के लिए अभिनय में सफलता मिलने तक वो नॉकरी का सहारा लेता है, किस्मत में कुछ और ही लिखा था सो कंपनी के एम एल ए साहब की बेटी से एकतरफा इश्क़ कर बैठता है। उसकी दीवानगी और आजीविका का बोझ और ऊपर से मुम्बई जैसे नगर में खुद तो स्थापित करने की दिनरात की जद्दोजहद उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगती है।

और अंततः उसे मानसिक रोगी बना देती है। एक मानसिक प्रताड़ित के प्रति समाज की बेरुखी उसे और तोड़ती चली जाती है जो दुखांत में परिवर्तित हो जाती है। नादिरा ज़हीर बब्बर के लिखे इस एकल नाट्य प्रस्तुति में मुख्य किरदार उर्दू अकादमी के ड्रामा कोर्स के छात्र प्रतीक यादव ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष संजय सक्सेना, राष्ट्रीय संरक्षक डॉ पवन सक्सेना, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज, राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा संजू भैया, प्रदेश प्रभारी सचिन गुप्ता, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री तजेंद्र कौर, जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर, हरचरण सिंह ढाल, गिरीश कपूर, अधिवक्ता प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष सुषमा गौतम, संजय चड्डा, मोनिका सिंह, डॉ. विमल भारद्वाज, अजय चंद्रा, सुशील भास्कर, हर्ष साहनी, अखंड भारत गौरव ट्रस्ट से अनिल मुनि, आशीष सक्सेना, अंशु कुमार, ऋतिक प्रजापति, सुधीर यादव आदि रहे। कार्यक्रम कॉर्डिनेटर आलोक श्रीवास्तव, अमित रंगकर्मी, शैलेंद्र कुमार, पप्पू वर्मा, राजीव कुमार श्रीवास्तव, अजय विक्टर, ऋषि रंजन सिंह, विनोद कुमार, सचिन गुप्ता रहे। कार्यक्रम सयोंजक एड. सौरभ शर्मा , संजीव कुमार शुक्ला, सचिन श्याम भारतीय उर्दू अकादमी से प्रतीक तिवारी, शादाब अहमद, राम अनुग्रह, उमेश कुमार रहे।