बरेली।शाही थाना क्षेत्र निवासी महिला ने कप्तान को शिकायत करते हुए बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र गांव से कुछी दूरी पर 31 अक्टूबर को दोस्तों के साथ खेल रहा था तभी जान पहचान का आरोपी उसे घर पर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठाल लाया और रास्ते मे सुनसान जगह देख कर ईख के खेत मे ले गया जहाँ कुकर्म किया बेटे के रोने पर खिलौने दिलाने की बात कही। बेटा घर आ कर दर्द के कारण रोते हुए लेट गया कई बार पूछने पर नहीं बताया तबियत खराब जान कर जब दवा दिलवाने जा रहे थे तब उसने उक्त घटना मां को बताई। आरोप है कि जब आरोपी से बात की तो वह जुबान बन्द रखने की बात कहते हुए धमकी देने लगा और मारपीट भी की प्रार्थनी ने आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए नाबालिग को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।
बच्चे के साथ कुकर्म थाना पुलिस शांत, एसएसपी से की शिकायत
कुकर्म किया बेटे के रोने पर खिलौने दिलाने की बात कही।
Next Post