बरेली। कोतवाली क्षेत्र के बटलर प्लाजा में कंप्यूटर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से भयंकर लपटे निकलती देख चौकीदार ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
किला थाना के साहूकारा निवासी आदित्य ने बताया कि उनकी एबी इनफोसिस कंप्यूटर सेंटर नाम से बटलर प्लाजा में दूसरी मंजिल पर दुकान है। बुधवार रात वह दुकान बंद कर चले गए।
रात करीब साढ़े 11 बजे बदायूं रोड निवासी चौकीदार बबलू ने कॉल कर उन्हें सूचना दी कि दुकान में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई है। वह मौके पर पहुंचे तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। दुकान से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठ रही थी। इस दौरान बटलर प्लाजा के कई दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दो गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान मालिक आदित्य ने बताया कि 40-45 लाख रुपये का उनका नुकसान हो गया है।