बहराइच : सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर ग्राम में नाव पलटने के बाद पांचवे दिन महिला समेत दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं. शवों की पहचान 50 वर्षीय शिव नंदन मौर्य पुत्र सालिगराम व महिला की शिनाख्त सुमन (28) पत्नी प्रमोद मौर्य के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रेस्क्यू टीम ने अब भी 6 लापता लोगों की तलाश में जुटी है.
एसपी राम नयन सिंह ने बताया कि शिवनंदन का शव घाघरा बैराज से करीब 5 किमी दूरी पर गुलरिया गांव के पास और सुमन का शव लखीमपुर खीरी जनपद के पढुवा थाना क्षेत्र के सुजानपुर स्थित जंगल में नदी से मिला है. बाकी 6 लापता लोगों की तलाश जारी है.
नाव हादसे में लापता लोगों के परिजनों से की मुलाकात
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर नदी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने नाव हादसे में लापता लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की. परिजनों से मिलकर उन्होंने सरकार की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं व आर्थिक सहायता मुहैया कराई है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी सरकार पूरी तरीके से पीड़ितों के साथ है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूरे इलाके का हवाई सर्वेक्षण करते हुए लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की. सभी को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता के साथ फल व अन्य सामान वितरित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस ग्राम में रह रहे 118 परिवारों को कॉलोनी बनाकर व्यवस्थित किया जा सके, जहां पर यह सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा सके, इस प्रकार की एक लैंड देखकर इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें.
उन्होंने कहा कि आज मैं स्वयं यहां पर उपस्थित हुआ हूं. इन सभी परिवारों के लिए धनराशि, जमीन आवास की सुविधा अगले एक महीने के अंदर इस प्रक्रिया को पूरी करने की तैयारी कर लें, जिससे निर्माण कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ सके. जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है उन सबके प्रति हमारी संवेदना है. सरकार दुख की इस घड़ी में आपके साथ है. सरकार हर प्रकार का सहयोग आप सभी पीड़ित जनों को करेगी.
उन्होंने कहा कि इसके अलावा अगर कोई भी ऐसी जगह या घने जंगलों के बीच में रह रहे हैं या रहने को मजबूर हैं, उन्हें भी तत्काल सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने की व्यवस्था करें, जिससे कि वह और उनकी आने वाली पीढ़ी अपना सुरक्षित जीवन यापन कर सके.
बता दें कि बीती 29 अक्टूबर को सुजौली थाना क्षेत्र के भरथापुर ग्राम में कतर्निया के जंगलों के बीच बहने वाली कौड़ियाला नदी में पेड़ से टकराकर नाव पलट गई थी. नाव में करीब 22 लोग सवार थे. 13 लोगों को निकाल लिया गया था, लेकिन नौ लोग लापता हो गये थे. देर रात रामदेई (60) का शव नदी से बरामद हुआ था. आज पांच दिन बीतने के बाद भी आठ लोग अभी लापता हैं. जिनकी तलाश एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व एसएसबी समेत कई स्पेशल टीमें कर रही हैं.
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब दो बजे बहराइच पहुंचे और हवाई सर्वेक्षण कर नदी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का भी जायजा लिया. इसके बाद सीएम योगी मिहींपुरवा में लापता हुए आठ लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. दो दिन पूर्व कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने भी इलाके का निरीक्षण किया था और मृतक महिला के परिवार को चार लाख का चेक सौंपा था.
प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही शुक्रवार को भरथापुर गांव पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भरथापुर ग्राम पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की थी. उन्होंने लापता आठ लोगों को जल्द से जल्द ढूंढने की भी बात कही थी. उन्होंने कहा कि जब तक शवों को ढूंढ नहीं लिया जाता तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा.