बाबा जोरावर सिंघ का जन्म दिन 30 को मनाया जाएगा

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की कड़ी में 3 दिसंबर को सजेगा कीर्तन दरबार

बरेली। दशमेश पिता गुरू गोबिंद सिंघ साहिब के चार साहिबजादों में तीसरे साहिबजादा बाबा जोरावर सिंघ का जन्मदिवस माता भाग कौर ग्रुप की ओर से आज 30 नवम्बर को गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा गुरू गोबिंद सिंघ नगर माडल टाउन मे रात 7 बजे से 9 बजे तक मनाया जाएगा। जिसमें 6 माह से 15 वर्ष तक के बालक बालिकाएं खालसाई पोशाकों (गुरसिक्खी बाणा) में कीर्तन कविताएं की प्रस्तुति देंगे। माता भाग कौर ग्रुप की मुखी रजनीत कौर ने बताया कि सुन्दर पोशाकों, एवं अन्य प्रस्तुतिओं पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व की कड़ी में 3 दिसंबर को सजेगा कीर्तन दरबार

गुरू नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा, गुरू गोबिंद सिंघ नगर मॉडल टाउन में 3 दिसंबर को अलौकिक कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें आए हुए विद्वान गुरू इतिहास स्रवण करवाएंगे, पंथ के महान ककीर्तनीय भाई साहिब भाई तवनीत सिंघ (चंडीगढ़ वाले) गुरुवाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रतिपाल सिंघ (टोनी बग्गा) का रहेगा। दीवान रात्री 10.00 बजे तक चलेगा, गुरू का लंगर अटूट बरतेगा ।