सीएम योगी के नेतृत्‍व में सुधरी कानून व्‍यवस्‍था, उद्योगों को मिला नया जीवनदान: नीरज सिंघल

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईए ने आयोजित किया उद्यमी महासम्मेलन

लखनऊ: राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) द्वारा गुरुवार (30 नवंबर) को सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम (MSME) उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी उपस्थित हुए। इस महासम्‍मेलन का आयोजन उद्यमियों को सफल उद्यमियों से मिलने और नेटवर्किंग बढ़ाने की सोच के साथ किया गया, जिसकी थीम है- Transforming MSME Towards Industry 4.0 & 48.

इस उद्यमी महासम्मेलन में आयोजित होने वाले सत्रों के जरिए उद्यमियों को उचित मार्गदर्शन और रोडमेप पर चर्चा होनी है। इस कार्यक्रम में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी व उद्यमी मौजूद हैं।

सीएम योगी के नेतृत्‍व में सुधरी कानून व्‍यवस्‍था, उद्योगों को मिला नया जीवनदान: नीरज सिंघल

सीएम योगी के नेतृत्‍व में हुआ उद्योगों का विकास

उद्यमी महासम्‍मेलन को संबोधित करते हुए आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष नीरज सिंघल ने कहा, उद्यमी महासम्मेलन में पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद। गाजीपुर से लेकर बनारस और गाजियाबाद से लेकर मेरठ तक के उद्यमी यहां मौजूद हैं। वर्तमान समय में सीएम योगी के नेतृत्व में शासन और प्रशासन की मदद से उद्योगों का विकास हुआ है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में वृद्धि हुई है और आज यूपी निवेश की पहली पसंद बना है। कानून व्यवस्था में को सुधार हुआ है, उससे आज उद्यागों को नया जीवनदान मिला है। 108 उद्योगों का चयन करके मुख्‍यमंत्री के नेतृत्व में आईआईए बढ़ाएगा। औद्योगिकीकरण बढ़ाना है, बेरोजगारी को घटाना है, इसी परिकल्पना के साथ आईआईए आगे बढ़ रहा है। हम प्रदेश में एमएसएमई के विकास पर कार्य कर रहे हैं।

सीएम योगी के नेतृत्‍व में सुधरी कानून व्‍यवस्‍था, उद्योगों को मिला नया जीवनदान: नीरज सिंघल

अध्‍यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि सीएम योगी के सामने आईआईए कुछ प्रस्ताव रखना चाहता है, जैसे- यूपी परचेज पॉलिसी को रिचेक करने की आवश्‍यकता है। उद्योग की प्रगति में समय से पेमेंट मिले, लैंड रिफॉर्म में सुधार हुआ है। उद्यमी चाहते हैं कि 154 इंडस्ट्रियल एरिया ऐसे हैं, जो लीज पर हैं और इसके लिए यूपीसीडा के चक्कर न लगाने पड़ें। प्रदेश में लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को केवल औद्योगिकरण के इस्तेमाल में ही लाया जाए। उद्यमियों को प्रताड़ित करने के मामले सामने आए हैं, इन पर ध्यान दिया जाए। उद्योग बंधु में आपका सानिध्य मिल जाए तो उद्यमियों को बड़ा जीवनदान मिलेगा। इसके अलावा इंडिया फूड एक्सपो में पांच देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। आपकी जो हमसे अपेक्षा है, उसी के हिसाब से हम कार्य करेंगे और सीएम योगी आदित्‍यनाथ के सपने को साकार करेंगे।

सीएम योगी के नेतृत्‍व में सुधरी कानून व्‍यवस्‍था, उद्योगों को मिला नया जीवनदान: नीरज सिंघल