लखनऊ: राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) द्वारा गुरुवार (30 नवंबर) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम (MSME) उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी उपस्थित हुए। इस महासम्मेलन का आयोजन उद्यमियों को सफल उद्यमियों से मिलने और नेटवर्किंग बढ़ाने की सोच के साथ किया गया, जिसकी थीम है- Transforming MSME Towards Industry 4.0 & 48.
इस उद्यमी महासम्मेलन में आयोजित होने वाले सत्रों के जरिए उद्यमियों को उचित मार्गदर्शन और रोडमेप पर चर्चा होनी है। इस कार्यक्रम में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी व उद्यमी मौजूद हैं।
यूपी में उद्यमियों के लिए पहले ऐसा माहौल नहीं था: मुख्यमंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आईआईए शुरू से ही इसी प्रयास में रहा है कि कैसे उद्योगों और उद्यमियों को आगे बढ़ाया जाए। डबल इंजन की सरकार भी इन्हीं प्रयासों में शुरू से ही लगी हुई है। इस सम्मेलन के माध्यम से हर बार कुछ न कुछ नया निकल कर आता है। आईआईए के कई कार्यक्रमों में मैंने शिरकत की है। उत्तर प्रदेश में पहले ऐसा माहौल नहीं था। सरकार के स्तर पर संरक्षण नहीं था तो उद्यमी आगे नहीं आता था। आज डबल इंजन की सरकार ने उद्यमियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से पीएम मोदी की मंशा से हमने उद्यमियों को रूबरू करवाया। पीएम मोदी के लक्ष्य को साधने के लिए सरकार, शासन-प्रशासन और उद्यमी अपना-अपना काम कर रहे हैं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि यूपी सरकार उद्यमियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ एक अभिनव योजना है, जिससे एमएसएमई का प्रमोशन हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था ‘वोकल फॉर लोकल’ बनिए, आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला रखी और इसी लक्ष्य को साधने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। हमारा कंपटीशन किससे है, यह प्रोडक्ट की क्वालिटी पर निर्भर करता है। उद्यमियों को अपने प्रोडक्ट पर काम करना है, उसकी पैकेजिंग सही ढंग से कीजिए, क्योंकि जो दिखता है.. वही बिकता है। पैकेजिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना भी इसी के लिए की गई है।
आज निवेश की पहली पसंद बना है यूपी: सीएम योगी
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार उद्यमियों की सुविधा के तहत हमने योजनाएं बनाई हैं। यूपी आज निवेश की पहली पसंद बना है। ईज ऑफ डूइंग बिजनस में आज यूपी का वो स्थान है, जो पहले भी आ सकता था, लेकिन पिछली सरकारों ने एमएसएमई पर ध्यान ही नहीं दिया। यूपी सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म की सोच के साथ काम कर रही है और उद्यमियों का भी सहयोग मिला है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इन्हीं कार्यों की बदौलत यूपी को निवेश मिला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि यूपी के आयोजनों को आज एक अलग स्थान मिलता है। इंटरनेशनल ट्रेड शो एक उदाहरण है। ग्रेटर नोएडा का एक्सपो सेंटर दर्शकों, एग्जीबीटर्स, उद्यमियों से भरा हुआ था। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है। आज यूपी में बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर है, बढ़िया कानून व्यवस्था है, अच्छा माहौल है और इसी का फायदा हमारे उद्यमियों को उठाना है।