बरेली। जांच के दौरान बिना लाइसेंस के आतिशबाजी की बिक्री कर रहे दुकानदारों की दुकान सीज करने के निर्देश एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य ने थाना अध्यक्ष भमोरा व नायब तहसीलदार बल्लियां को दिया। 31 अक्टूबर को थाना अध्यक्ष भमोरा में आत्माराम इंटर कॉलेज रोड बल्लियां पर नितिन वर्मा ,बाजार वाली गली बल्लियां में गौरव गुप्ता की दुकान पर जाकर आतिशबाजी का लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं सके ।उनको तीन दिन 22, 23 ,24 अक्टूबर का फुटकर विक्रेता का अस्थाई लाइसेंस प्रशासन द्वारा दिया गया था। इसके बावजूद वह आतिशबाजी बेच रहे थे। दोनों के पास से पुलिस ने 375 किलो आतिशबाजी अवैध रूप से बिक्री करने का आरोप लगाते हुए उप जिलाअधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेजी थी।